कथा पच्चीसी हिमाचल प्रदेश की एक अद्भुत झलक प्रदान करती है जो ग्रामीण प्राकृतिक परिदृश्य से परिपूर्ण है-लड़कियों की शिक्षा की समस्या, गरीबी और शोषण का उदास जीवन, पर्यावरण की बढ़ती समस्याएँ, हमारी प्रख्यात लोक संस्कृति का विवरण, भावनात्मक यात्राएँ, सभी साथ मिलकर इस राज्य तो मानवीय और जीवंत बनाते है यह एक उत्कृष्ट प्रयास है तो वरिष्ठ लेखकों की कलम के माध्यम से हम सबको हिमाचल से जोड़ता है
“हिमाचल के कई कथाकारों ने ऐसे ही अपनी ज़िन्दगी की या फिर अपने आस-पास बिखरी घटनाओं को कहानियाँ बनाकर ‘कथा पच्चीसी’ में पिरोया है इसे पढ़ते हुए मुझे महसूस हुआ कि इस किताब की कहानियों में मिट्टी की खुशबू है ”
“I could enjoy with intense and compelling clarity each story for what it is, as it is; presenting varied shades of existence, nostalgia and memory.”—Dr Usha Bande, Shimla